नगर प्रमुख के घर के बाहर लाइन लगाकर शर्मसार होती रुड़की की कुछ कथित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,,,,।
रुड़की
अनवर राणा।
रुड़की शहर में लोकतंत्र के चौथा खम्भा कहे जाने वाले पत्रकार जगत को शर्मसार कर रहे है कुछ बाहरी कथित इलेक्ट्रॉनिक कलमकार जो सुबह ही अन्य क्षेत्रो से आकर आसपास व शिक्षा नगरी रुड़की की सड़को पर घूमकर शाम तक ही नही रात के ग्यारह बजे तक दो जून की रोटी के चक्कर में जनता द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो के नक्शे व क्षेत्र में चल रही फेक्ट्रियो के लाइसेंस से लेकर मिट्टी खुदान तक भी किसी अधिकारी की हैसियत से कम चेक करने में गुरेज नही करते ।ऐसा ही एक मामला आज (सोमवार) की रात 10 बजे नगर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के घर की छोटी सी गली में इन कथित इलेक्ट्रॉनिक कलमकारों के हुड़दंग से देखने को मिला जिससे मोहल्ले वाले भी आश्चर्य चकित हो रहे थे, कि इस समय किसी के मकान के सामने इतनी बड़ी तादाद में आई डी का करतब दिखाने वाले कथित इलेक्ट्रॉनिक कलमकार क्यों इक्कठा हो रहे है ,यही जानने की तलाश में मोहल्ले वासीयो में सुगबुहाट हो रही थी।लेकिन बाद में पता चला कि मामला कुछ लेनदेन का ही था जिसके लिये चाटुकार इलेक्ट्रॉनिक कलमकार लाइन में लगे हुवे थे। यही नही इन कथित कलमकारों की चकाचौंध भी किसी टी वी एंकर से कम नही होती जबकि इनमें से ज्यादातर कथित इलेक्ट्रॉनिक कलमकार पोर्टल की आई डी बनाकर लोगो को बेवकूफ बना रहे है जिसपर वीडियो व फोटो अपलोड कर क्षेत्र के लोगो का तो बेवकूफ बना ही रहे है परन्तु ये शातिर कथित इलेक्ट्रॉनिक कलमकार कुछ सीनियर पत्रकारों के संगठन में जगह बनाकर संगठन के नाम पर अधिकारियों से रसूक बनाकर व हाथ मिलाकर लोगो पर भी रोब ग़ालिब करते हैं ओर दलाली करने का काम भी करते बताये जा रहे हैं।ऐसे में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पेशे में आकर जब अनपढ़ व अयोग्य लोग पत्रकारिता के नाम पर पूरे पत्रकारिता जगत को ही सवालिया निशान लगाते रहेंगे तो फिर इस शिक्षा नगरी के सम्भ्रांत लोगो को तो परेशानी होती रहेंगी ,लेकिन पत्रकारिता भी ऐसे कुछ लोगो की बाबत शर्मसार होती रहेगी।