नगर निगम बोर्ड की प्रथम बैठक नगर निगम सभागृह में हुई,जिसमें लगभग 99 करोड का बजट सर्वसम्मति से पास होने के साथ ही पांच सौ सात प्रस्ताव में से अधिकतर पर मुहर ,,,,

नगर निगम बोर्ड की प्रथम बैठक नगर निगम सभागृह में हुई,जिसमें लगभग 99 करोड का बजट सर्वसम्मति से पास होने के साथ ही पांच सौ सात प्रस्ताव में से अधिकतर पर मुहर ,,,,

नगर निगम बोर्ड की प्रथम बैठक नगर निगम सभागृह में हुई,जिसमें लगभग 99 करोड का बजट सर्वसम्मति से पास होने के साथ ही पांच सौ सात प्रस्ताव में से अधिकतर पर मुहर ,,,,

रुड़की।
नगर निगम बोर्ड की प्रथम बैठक नगर निगम सभागृह में हुई,जिसमें लगभग 99 करोड का बजट सर्वसम्मति से पास होने के साथ ही पांच सौ सात प्रस्ताव में से अधिकतर पर मुहर लग गई।नगर निगम के प्रथम बोर्ड में प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों पर सहमति तो बनी,किंतु प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हंगामे की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।कई पार्षद आपस में उलझते नजर आए तो वहीं कई पार्षदों की विधायकों से भी तीखी नोकझोंक हुई।मेयर गौरव गोयल ने आपसी तालमेल से नगर के विकास करने की बात कही।बोर्ड की बैठक आरंभ होते ही विधायक देशराज करणवाल ने जैसे ही अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की बात रखी तो कई पार्षदों ने उन्हें बीच में टोक दिया तथा इस बीच काफी तू तू-मैं मैं हुई,जिस पर मेयर बोले कि पहले पार्षद अपनी बात रखें बाद में विधायक अपना पक्ष रखें।इस दौरान कई प्रस्तावों को लेकर विधायकों और पार्षदों में काफी हंगामा रहा।बैठक में मेयर गौरव गोयल के अलावा विधायक प्रदीप बत्रा,देशराज करनवाल तथा हाजी हाजी फुरकान अहमद के साथ ही नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम सिरोही,निर्माण विभाग के जेई जगदीश प्यारेलाल,गिरधर गोपाल, अरविंद कुमार तथा पार्षदगण अंजू देवी, राजेश्वरी देवी,रविंदर खन्ना, देवकी जोशी,राखी शर्मा, पूनम देवी,मयंक पाल,दया शर्मा,वीरेंद्र गुप्ता,प्रमोद पाल,विवेक चौधरी,सचिन चौधरी,डा.नवनीत शर्मा,हेमा देवी,नीतू शर्मा,अंकित चौधरी,मीनाक्षी तोमर,हेमा बिष्ट,गीता रानी,राजेश, विनीता रावत,शिवानी, धीरज सिंह,सपना धारीवाल,पंकज सतीजा, राकेश गर्ग,शक्ति राणा, अनूप सिंह राणा,धीरज पाल,चारुचंद्र,चंद्रप्रकाश बाट,आशीष अग्रवाल, संजीव राय,मोहसिन अल्वी, रेशमा परवीन,तबरेज अली, नितिन त्यागी,मंजू भारती, सुधीर पाल,मनोज कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

उत्तराखंड