एस एस पी हरिद्वार ने किया मंगलोर कोतवाली में किया 22 बैटरियों के साथ दो चोर गिरफ्तार कर चोरी का  किया खुलासा,,,।

एस एस पी हरिद्वार ने किया मंगलोर कोतवाली में किया 22 बैटरियों के साथ दो चोर गिरफ्तार कर चोरी का किया खुलासा,,,।

पुलिस ने मोबाईल टावरों स बैटरी व तांबे के तार चुराने वाले अन्तर्राज्जीय चोर गिरोह का खुलासा किया है। गलौर
अनवर राणा।
पुलिस ने मोबाईल टावरों स बैटरी व तांबे के तार चुराने वाले अन्तर्राज्जीय चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी फरार है। यह गिरोह मोबाईल टॉवर लगाने का कार्य करता है।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कंपनियों के टॉवरों से बैटरियां व ताँबे के तार चुराने का गिरोह सक्रिय था। इसके कारण मोबाइल नेटवर्क सेवाएं लंबे समय से बाधित हो रही थी। घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया सर्विलांस का मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि एग्रो विभिन्न राज्यों में टावर लगाने का काम करता है और फिलहाल जनपद बाड़मेर राजस्थान में बीएसएनल का टावर लगाने का कार्य कर रहा है और इस गिरोह के दो सदस्य जिले में टावरों से बैटरी चोरी करने आते रहते हैं। पुलिस को सूचना मिली कि इस गिरोह के दो सदस्य कलियर से बैटरी लेकर बोलेरो में सवार होकर मेरठ की ओर जा रहे हैं सूचना पर पुलिस ने मंगलौर में चेकिंग अभियान चलाया तो टावरों से चोरी 22 बैटरियों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना नाम दिलशाद पुत्री आमीन निवासी जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश कमल सिंह पुत्र बाबूराम निवासी थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया पकड़े गए चोरों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में मंगलौर, झबरेड़ा, कलियर व रुड़की के टॉवरों से से बैटरी चोरी की है। आरोपियों ने बताया उनके दो साथी हसीन पुत्र यामी निवासी जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश व साजिद पुत्र यासीन निवासी जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश भी घटना में शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रणवीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक कुलविंदर रावत, पुष्पेंद्र सिंह, कॉस्टेबल इसरार हसन,अब्बास, सौरभ नौटियाल, प्रभाकर,सोहन मेहरा शामिल रहे।

उत्तराखंड