बाजारों में समयावधि व सोसियल डिस्टेंस का बेपरवाह लोग तथा दुकानदार नही रख रहे ख्याल,पुलिस की नरमी का उठा रहे अनैतिक लाभ,,,।

बाजारों में समयावधि व सोसियल डिस्टेंस का बेपरवाह लोग तथा दुकानदार नही रख रहे ख्याल,पुलिस की नरमी का उठा रहे अनैतिक लाभ,,,।

कोविड 19 के प्रकोप से बेपरवाह लोग बाजारों में नही रख रहे सोसियल डिस्टेंस का ख्याल ,,,पुलिस प्रशासन की नरमी का दुकानदार उठा रहे अनैतिक लाभ ,,,।
रुड़की।
अनवर राणा।
जिला अधिकारी हरिद्वार द्वारा सोसियल डिस्टेंस का पालन करते हुवे लोक डाउन 4 में सभी प्रकार की दुकाने निश्चित समय के अंदर खोलने के आदेश दिये गये थे ।लेकिन मुस्लिमो के सबसे बड़े त्योहार ईद पर बाजारों में भीड़ निकलने व दुकानदारों द्वारा सोसियल डिस्टेंस का उलंघन लगातार किया जा रहा है। यही नही कुछ दुकाने व मेडिकल स्टोर निश्चित समय अवधि 4 बजे के बाद भी खोली जा रही है।दुकानदारों द्वारा जिला प्रशासन के नरम रवैया का अनैतिक लाभ कमाया जा रहा है । उत्तराखण्ड में लगातार दोबारा से कोरोना संक्रमित लोगो की बढ़ोतरी होती जा रही है ,कुल मिलाकर आज तक संक्रमित मरीजो की संख्या 173 हो गयी है ओर जनता व दुकानदार इस प्रकोप से बेखबर होकर बाजारों में भीड़ लगाने में ही मशगूल है। कोविड 19 के प्रकोप से जहां दुनिया के अनेक देश जूझ रहे है ,वही भारत में भी लोक डाउन लगाकर केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की ही उसके नियमो का कड़ाई से पालन कराने के लिये पुलिस व प्रशासन अपनी जान की बाजी लगाकर दिन रात लगा हुआ है।लेकिन रुड़की,कलियर, भगवानपुर,लनडोरा ,मंगलौर आदि जगह पर सोसियल डिस्टेंस में न ही तो जनता ओर न ही दुकानदार प्रशासन का सहयोग करते दिखाई दे रहे है।बल्कि कुछ मेडिकल स्टोर स्वामी स्थानीय कस्बो में समयावधि 4 बजे के बाद भी खुले देखे जा रहे है जबकि रुड़की में चार बजे के बाद मेडिकल स्टोर सहित सभी प्रकार की दुकान बंद कराई जा रही है।वही कलियर के मुख्य बाजार व सोहलपुर रोड पर एक दूसरे की देखा देखी अनेक ऐसी दुकानें खोली जा रही है जिनको खोलने में लोक डाउन का उलंघन माना जाता है।
थाना कलियर इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल ने आज शक्ति का प्रयोग कर उक्त अवैध दुकानों को स्वयम मौके पर पहुंचकर बन्द कराने का प्रयास कर रहे है।उन्होंने क्षेत्र के सभी तरह की दुकान 4 बजे के बाद बन्द करने के आदेश दे दिये है ,उन्होंने कहा कि अगर फिर भी कोई दुकान अंदर से खुली मिली तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

उत्तराखंड