लॉकडाउन के दौरान ऐसे लोगों एवं संस्थाओं के द्वारा दी गई सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका सम्मान किया जाना चाहिए,,,प्रदीप बत्रा

लॉकडाउन के दौरान ऐसे लोगों एवं संस्थाओं के द्वारा दी गई सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका सम्मान किया जाना चाहिए,,,प्रदीप बत्रा

लॉकडाउन के दौरान ऐसे लोगों एवं संस्थाओं के द्वारा दी गई सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका सम्मान किया जाना चाहिए,,,प्रदीप बत्रा

रुड़की।

अनवर राणा।

मेयर गौरव गोयल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते आम जनमानस को इससे जहां अपने-अपने घरों पर सुरक्षित रहने को विवश होना पड़ा,वहीं लॉकडाउन के दौरान नगर निगम के अलावा प्रशासन एवं अनेक समाजसेवी संगठनों के द्वारा जनता को राहत पहुंचाने के लिए अनेक साहसी कदम उठाए गए।उक्त विचार मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम सभागार में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि जब जनता कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने-अपने घरों में रहने के लिए विवश थी तथा उनके सामने अनेक समस्याओं का अंबार भी था,तब ऐसे में नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दिन रात मेहनत करके जनता की सेवा के लिए कार्य किए तथा प्रशासन एवं विभिन्न समाजसेवी संगठनों के लोगों ने जनता के बीच जाकर राहत सामग्री तथा अन्य आवश्यक सेवाओं के माध्यम से उनको राहत पहुंचाई,यह अपने आप में एक महान कार्य था।ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना आज हम सब के लिए बड़े गर्व की बात है।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ऐसे लोगों एवं संस्थाओं के द्वारा दी गई सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका सम्मान किया जाना चाहिए जो मुश्किल दौर की इस घड़ी में जनता की सेवा के लिए उन्हें दवाइयां,राशन, मास्क तथा अन्य सामग्री उपलब्ध करा रहे थे।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नगर निगम क्षेत्र को सैनिटाइज करने एवं स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की तथा जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को समझते हुए उन तक हर संभव मदद पहुंचाने की निगम की ओर से भरपूर कोशिश की गई,ताकि नगर की जनता को लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो सके।कई दर्जन निगम कर्मचारियों एवं समाजसेवी लोगों का इस दौरान प्रशस्ति-पत्र आदि भेंटकर सम्मान किया गया। राघव राज एंड कंपनी की ओर से कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रांत सिरोही,नरेश कुमार सिंह अवर अभियंता,रविंद्र सिंह पंवार,संजय भारद्वाज,मृदुल कुमार,मनसा नेगी,ब्रांड अंबेसडर बाईके चौधरी व अंजुम गौर,मुमताज अब्बास नकवी,प्रकाश राज,रविचंद्रन,अनूप बंसल, शिवम अरोड़ा,मुजाहिद सैयद,नरेश अरोड़ा,आशीष वर्मा,रोहित ग्रोवर,तुषार गुप्ता,हर्षुल तायल,अनुपम नायक,डॉ,भारती शर्मा,डॉ नवीन शर्मा,अरविंद कश्यप, प्रवीण मेहंदीरत्ता,समीक्षा जैन,शालिनी,प्रमोद अग्रवाल सुधांशु वत्स तथा संजय मित्तल आदि को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड