1008 मन्त्रो से आहुति देकर पुरानी तहसील स्थित ज्योतिष मन्दिर में किया महामृत्युंजय यज्ञ,,,।

1008 मन्त्रो से आहुति देकर पुरानी तहसील स्थित ज्योतिष मन्दिर में किया महामृत्युंजय यज्ञ,,,।

1008 मन्त्रो से आहुति देकर पुरानी तहसील स्थित ज्योतिष मन्दिर में किया महामृत्युंजय यज्ञ,,,।

रुड़की।

अनवर राणा

सूर्य ग्रहण के दिन पुरानी तहसील स्थित ज्योतिष मंदिरम में महामृत्युंजय यज्ञ किया गया,जिसमें 1008 मंत्रों से विशेष आहुतियां दी गई एवं सूर्य नारायण भगवान की भी विशेष पूजा-अर्चना की गई।विश्व शांति के लिए आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने यज्ञ करते हुए मानव कल्याण,राष्ट्र उत्थान तथा विश्व शांति की कामना की।आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने भगवान शंकर से कोरोनावायरस की समाप्ति की भी विशेष कामना की। ज्योतिष मंदिरम में हुए विशेष पूजा-अर्चना कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल ने भी भाग लिया तथा आरती एवं पूजा अर्चना की।उन्होंने नगर में शांति के साथ ही देश-प्रदेश की तरक्की एवं सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों की आत्मा की शांति की कामना की।

उत्तराखंड