नम्बर प्लेट बदलकर करते थे चोरी किये वाहनों का उपयोग,,,,स्वप्न किशोर
रुड़की
।एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने सिविल लाइन कोतवाली में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर प्रेसवार्ता में बताया कि तीन बाइक तथा दो एक्टिवा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।सिविल लाइन कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट के निर्देशन में संदिग्ध लोगों एवं वाहनों के विरुद्ध चलाए जाने वाले चेकिंग अभियान के दौरान 5 अगस्त को सोलानी पार्क से ए टू जेड की तरफ जाने वाले मार्ग पर विनोद रावत पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे,तभी शाम पांच बजे के लगभग मुखबिर की सूचना मिलने पर उन्हें एक लाल रंग की इनफील्ड बुलेट पर तीन युवकों को आता देख रोक लिया तथा उनसे कागजात मांगे,जिसे वह नहीं दिखा पाए।पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अविनाश पुत्र ब्रह्म उपाध्याय निवासी 16 निकुंज रुड़की, शुभम शर्मा पुत्र गौरव निवासी प्रेम कुंज,कोतवाली रुड़की व रमनदीप पुत्र जोगिंदर निवासी आदर्श नगर कोतवाली,रुड़की बताया।उन्होंने यह भी बताया कि मिलकर दो अगस्त की रात महावतपुर से चोरी की थी।उक्त वाहन का इंजन नंबर व चेचिस नंबर चेक करने पर ज्ञात हुआ कि इस एनफील्ड मोटरसाइकिल के संबंध में कोतवाली सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज है।सख्ती से की गई पूछताछ में उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में गाड़ियां चोरी करना स्वीकार किया है।आरोपी द्वारा सभी वाहनों के नंबर प्लेट बदल कर इन्हें चला जाता था। पुलिस टीम में कोतवाल इंस्पेक्टर राजेश शाह, एसएसआई प्रदीप कुमार, एसआई भानु सिंह चौहान,विनोद रावत,संजय शर्मा,कांस्टेबल राजेश देवयानी,अजय,अमित, सुनील व तेजपाल शामिल रहे।