घनी आबादी के बीच फाइनैंसर से अज्ञात बदमाशों ने 15 हजार की लूट की घटना को दिया अंजाम, कलियर पुलिस मुस्तहदी से जुटी जांच में,,,,। घटना की जांचकर बदमाशो को पकड़ जल्द होगा खुलासा,,,,।जगमोहन रमोला थाना अध्यक्ष कलियर।

घनी आबादी के बीच फाइनैंसर से अज्ञात बदमाशों ने 15 हजार की लूट की घटना को दिया अंजाम, कलियर पुलिस मुस्तहदी से जुटी जांच में,,,,। घटना की जांचकर बदमाशो को पकड़ जल्द होगा खुलासा,,,,।जगमोहन रमोला थाना अध्यक्ष कलियर।

घनी आबादी के बीच फाइनैंसर से अज्ञात बदमाशों ने 15 हजार की लूट की घटना को दिया अंजाम, कलियर पुलिस मुस्तहदी से जुटी जांच में,,,,।
घटना की जांचकर बदमाशो को पकड़ जल्द होगा खुलासा,,,,।जगमोहन रमोला थाना अध्यक्ष कलियर।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महमूदपुर कब्रिस्तान के निकट अज्ञात बदमाशों के द्वारा दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश मोटर सवार बताये जा रहे है ।पीड़ित ग्राम पनियाला थाना गंगनहर निवासी फाइन्सर ने अपने साथ हुई लूट की घटना की जानकारी देते हुवे थाना पुलिस को 15000 हजार रुपये अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिये जाने की बात बताई है।थाना पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर इलाके के सी सी टी वी कमरे को चेक किया है।पुलिस की टीम अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ में लगी है।थाना अध्यक्ष जगमोहन रमोला का कहना है कि घटना की जांचपड़ताल की जा रही है ।उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा लूट की घटना की जानकारी दी गयी है।उनका कहना है कि लूट की हुई घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा,बदमाशो व अपराधियो को हरगिज क्षेत्र में बख्सा नही जाएगा

उत्तराखंड