परिवार का जीना किया दुष्वार ,सावेज उर्फ सन्नी से तीन भाइयो ने किया सम्बन्ध विच्छेद,,,।

  1. परिवार का जीना किया दुष्वार ,सावेज उर्फ सन्नी से तीन भाइयो ने किया सम्बन्ध विच्छेद,,,।
    रुड़की।
    अनवर राणा।
    पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र के मुक़र्बपुर में एक ही बाप के चार बेटे में से एक ने नशे की लत में पड़कर अन्य तीन भाइयो के परिवार का जीना दुष्वार कर दिया है।मुक़र्बपुर निवासी परवेज उर्फ पूजा,जावेद,सावेद पुत्रगण जाहिद हसन ने अपने सगे भाई सावेज उर्फ सन्नी पर आये दिन झगड़ा करने व गाली गलोच करने पर तंग व परेशान होकर जिला अधिकारी हरिद्वार को शपथ पत्र लगाकर प्रार्थना पत्र उचित कार्यवाही करने को दिया है।उपरोक्त तीनो भाइयो ने प्रार्थना पत्र में सभी तरह के सम्बन्ध भविष्य में विच्छेद कर देने की बात भी की है।जिला अधिकारी महोदय से मांग कि इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करने सम्बन्धी आदेश थाना पिरान कलियर पुलिस को करने की मांग की गयी है।
उत्तराखंड