नोचन्दी जुमेरात पर दरगाह परिसर में हजारो की तादाद में भीड़ ने पीआरड़ी व दरगाह कर्मियों की मौजूदगी में उड़ाई गयी सोशियल डिस्टेन्स की धज्जिया,,,।

नोचन्दी जुमेरात पर दरगाह परिसर में हजारो की तादाद में भीड़ ने पीआरड़ी व दरगाह कर्मियों की मौजूदगी में उड़ाई गयी सोशियल डिस्टेन्स की धज्जिया,,,।

सचिव/सी ई ओ वक्फ बोर्ड उत्तराखंड की 24 बिंदुओं की गाइड लाइन का आखिर क्यों पालन नही कर रहा दरगाह प्रबंधन व प्रशासन,,,,।
नोचन्दी जुमेरात पर दरगाह परिसर में हजारो की तादाद में भीड़ ने पीआरड़ी व दरगाह कर्मियों की मौजूदगी में उड़ाई गयी सोशियल डिस्टेन्स की धज्जिया,,,।
जायरीनों से लूट में लगे दरगाह प्रबंधतंत्र को नही सी सी टी वी कैमरों की मोनोटरिंग का समय,,,बाहरी लोग कर रहे अंदर दरगाह में अवैध उगाही,,,।
पिरान कलियर/रुड़की
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक को कोरोना शुरू होने पर लगभग चार माह बन्द इसलिये रखा गया था कि जायरीनों की भीड़ अंदर जमा न हो सके,बाद में जनप्रतिनिधियो ने प्रशासन से सोशियल डिस्टनसिंग के हिसाब से दरगाह खोलने की मांग की थी।जिसपर जिला प्रशासन व उत्तराखंड वक्फ बोर्ड सी ई ओ ने 24 बिंदुओं पर आधारित शर्तो के आधार पर दरगाह को खोल दिया गया था।लेकिन कलियर दरगाहों में चोरी करने वाले व कराने वाले दरगाह प्रबंधतंत्र के अमले के द्वारा सभी शर्तो व गाइड लाइन को नजर अंदाज कर खुलमखुल्ला लूट को अंजाम दिया जा रहा है।भीड़ का आलम यह है की हजारो की संख्या में जायरीन दरगाह परिसर व अंदर भी बिस से पच्चास आदमियों की हाजरी कराई जा रही जबकि सुरक्षा व गाइड लाइन पालन के लिये दरगाह खाते आधा दर्जन पीआरडी लगाए गये है।अभी हाल में कोविड टेस्ट के दौरान एक दर्जन के लगभग दरगाह कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद भी सी सी टी वी की कोई अधिकारी व कर्मचारी मोनिटरिंग नही कर रहा है,जिससे दरगाह कर्मियों व बाहरी लोगो को कोई परवाह नही है ओर जायरीनों से लूट बदस्तूर जारी है।अब देखने वाली बात यह है कि क्या ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व मुख्य कार्य पालक अधिकारी सीसीटीवी कैमरों की डीबीआर चेक कराकर गाइड लाइन का उलंघन करने व कराने वाले दरगाह प्रबंधतंत्र के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही कर पायेंगे।

उत्तराखंड