दरगाह प्रशासन की अनदेखी से कर्मियों को 4 माह से तनख्वाह नही,,,प्रबंधक मोटी फाइल तैयार कर ठेकेदारों से कमीशन खोरी कर चाट रहा मलाई,,,। कर्मियों का परिवार भुखमरी के कगार पर,कोई समाजसेवी व जनप्रतिनिधि नही कर सका मदद,,,,।

दरगाह प्रशासन की अनदेखी से कर्मियों को 4 माह से तनख्वाह नही,,,प्रबंधक मोटी फाइल तैयार कर ठेकेदारों से कमीशन खोरी कर चाट रहा मलाई,,,।

कर्मियों का परिवार भुखमरी के कगार पर,कोई समाजसेवी व जनप्रतिनिधि नही कर सका मदद,,,,।
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह कार्यालय में स्टाफ का भ्र्ष्टाचार इस ही से उजागर होता है कि 70 के लगभग कर्मचारियों की तनख्वाह की फाइल चार माह से तैयार नही की गयी बल्कि दरगाह के खाते से फर्जी बिलभुगतान सम्बन्धी जैसे मस्जिद की शफो ,सफाई का सामान,फिनॉइल ,बिजली यन्त्र,कुर्बानी के जानवर, सफाई,रंग रोगन व उर्स की तैयारी का सामान खरीदने सम्बन्धी आदि की फाइल अलग अलग चहेते ठेकेदारों से सेटिंग कर बिना नोटिस बोर्ड पर चस्पा व सार्वजनिक किये कोटेशन लेकर मिलीभगत कर उच्चाधिकारी से चार पांच गुना अधिक दाम प्रस्तुत कर संस्तुति कराने की भगदौड़ कर मलाई चाट रहे है । वही दरगाह पर चौबीस घण्टे डयूटी करने वाले कर्मियों की तनख्वाह की फाइल भी अभी तक अधिकारियों के समक्ष पेश करना गवारा नही समझा गया है,जिस कारण एक कर्मचारी के घर में दस दस सदस्य भुखमरी के शिकार होने पर मजबूर हो रहे है। इन कर्मियों की कोरोना काल से लेकर तनख्वाह न मिलने की अवधि तक कोई समाजसेवी व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सहायता के लिये आगे नही आ सका जिससे दरगाह कर्मी निराश ही नही अपने आप को बेसहारा महसूस सोचने पर मजबूर हो रहे है।दरगाह प्रबंधक ओर उसकी कार्यालय मण्डली लंगर सप्लाई राशन में हेराफेरी व वार्षिक ठेकेदारों को अनैतिक लाभ पहुंचाने की जुगत में लगे हुवे मलाई चाट रहे है ओर गरीब कर्मी परेशानी झेलने पर मजबूर हो रहे है।

उत्तराखंड