सोशियल डिस्टेन्स पालन के साथ उर्स 752 की तैयारियों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उर्स क्षेत्र का निरीक्षण किया,,,जिला कलेक्ट्रेट सभागार में 5 बजे होगी उर्स सम्बन्धी मीटिंग,,,।
कलियर।
अनवर राणा।
दरगाह साबिर पाक के 752 वे उर्स की तैयारियों को लेकर आज 5 बजे रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में मीटिंग हो रही है।सभी विभागों को मीटिंग में समय से पहुंचने के लिये कहा गया है। आज दोपहर में ही भीड़ के मद्देनजर सोशियल डिस्टेन्स बनाये रखने के इंतजाम व भीड़ को कैसे नियंत्रण किया जाए और सोशियल डिस्टेन्स का पालन हो सके ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की/प्रशासक दरगाह नमामि बंसल ने क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रबंधक को दिशा निर्देश दिया गया है।18 अक्टूबर से उर्स शुरू होने से पूर्व सभी तैयारियों को अमली जामा पहनाने के सख्त निर्देश प्रबंधक को दिये।उन्होंने इस मौके पर कहा की आज जिला अधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में मेला मीटिंग का आयोजन रखा गया है।उसी क्रम में उर्स क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।