मेला भूमि बचाओ संघर्ष समिति संयोजक राव इरफान की अगुवाई में सफलता की ओर अग्रसर,,,,विवादित भूमि को लेकर कथित गद्दीनशीन परिवार को लगा झटका,,,सूत्र।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
दरगाह साबिर पाक उर्स वाली जमीन को बचाने के लिये देर से ही सही लिया गया निर्णय भूमाफियाओं व गद्दीनशीन परिवार पर दिनप्रतिदिन भारी पड़ता जा रहा है।जमीन बचाने को लेकर प्रतियासी नगर पंचायत कलियर /वरिष्ठ समाज सेवी राव इरफान व पूर्व प्रधान रौनक अली ने जनता को मामले से रूबरू करने के उद्देश्य से एक संघर्स समिति का गठन कर उर्स की जमीन बचाने को लेकर जो मुहिम व प्रयास किये उसमे क्षेत्र ही नही बल्कि साबिर पाक में आस्था रखने वाले नोजवान व आस्थावान लोगो भारी संख्या में जुड़ रहे है।यही कारण है कि कुदरत भी साथ दे रही जो 7 अक्टूबर को उच्च न्यायालय में भी इस मामले की सुनवाई हुई ओर निर्णय भी उर्स भूमि के पक्ष में आने की चर्चा लोगो की जुबान पर है।वही शासन द्वारा तहसील प्रशासन से हदबन्दी कराकर प्रकरण की पूरी जांच मांगने के मामले में भी दरगाह के पक्ष में ही रिपोर्ट तहसील प्रशासन से भेजी गयी जो सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है।कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सत्य की जीत होती है ।दरगाह जमीन बचाओ संघर्ष समिति की मुहिम राव इरफान के संयोजन में लगातार सफलता की और अग्रसर है।राव इरफान ने भी जमीन बचाने की मुहिम को गति देने के लिये आज संघर्ष समिति की बैठक अपने गेस्ट हाउस पर बुलाकर रणनीति बनाने के लिये साथियो के विचार लिये है।अब देखना यह है कि जमीन बचाओ संघर्ष समिति फर्जी सज्जादा परिवार से उर्स की जमीन को बचा पाएगी या नही ।