फर्जी वख्फ चेयरमैन बन दरगाह कार्यालय पहुंच,कर्मियों को हड़काया,लंगर की रोटी खा कर हुआ शांत,,,।
रुड़की/कलियर
दरगाह साबिर पाक का उर्स सम्पन कराने को जहां जिला प्रशासन व वख्फ बोर्ड कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को मसक्कत कर रहा है।वही जुमा के रोज शाम को एक व्यक्ति अपने चेले चपाटों के साथ फर्जी वख्फ बोर्ड चेयरमैन बनकर दरगाह कार्यालय पहुँच गया।जहां पर उस फर्जी चेयरमैन ने व्यवस्थाओं का हवाला देकर कर्मचारियों को खूब हड़काया।कर्मचारियों ओर सुपरवैजरों ने भी उक्त मासूम नामक व्यक्ति की आवभगत की ओर लंगर खाने ले जाकर खाना खिलाकर फर्जी चेयरमैन का गुस्सा शांत कराया।इस व्यक्ति व घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त हो रही है।