विनायक अस्पताल द्वारा कलियर में डॉक्टरों की टीम ने जनसेवा के लिये लगाया फिरी मेडिकल केम्प,,,।

विनायक अस्पताल द्वारा कलियर में डॉक्टरों की टीम ने जनसेवा के लिये लगाया फिरी मेडिकल केम्प,,,।

विनायक अस्पताल द्वारा कलियर में डॉक्टरों की टीम ने जनसेवा के लिये लगाया फिरी मेडिकल केम्प,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
विनायक अस्पताल के द्वारा जनसेवा में नये नये कीर्तिमान अस्पताल की विशेषज्ञ डॉक्टर टीम के द्वारा किये जा रहे है।वही बेसहारा ,गरीब लोगों की सेवा के द्वारा अस्पताल के द्वारा आज सोमवार को मेडिकल केम्प में फिरी में दमा, एलर्जी,ह्रदय रोग,गठिया दर्द,टी बी ओर अन्य गम्भीर बीमारियों का चेकप कर मेडिकल उपचार दिया गया साथ ही किसी भी ऑपरेशन को दूरबीन से विनायक अस्पाल में होने की जानकारी उपलब्ध कराई गई।डॉक्टर फैसल का कहना है कि प्रत्येक महीने विनायक अस्पताल के जरिये अलग अलग जगह पर केम्प लगाकर जनता की सेवा का कार्य किया जा रहा है ,लोग भी अपनी गम्भीर बीमारियों के बारे में चेकप कराकर लाभ उठा रहे है।

उत्तराखंड