जायरीनों के ठहरने की व्यवस्था दरगाह प्रशासन नही करेगा,उर्स के इंतजाम पूरे ,जनता प्रशासन का करे सहयोग,,,नमामि बंसल
रुड़की/कलियर
दरगाह साबिर पाक के वार्षिक उर्स की सभी व्यवस्थाओ का मोके पर पहुंचकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/दरगाह प्रशासक ने जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओ में कुछ खामियां मिली ,जिनको आज शाम तक दरुस्त करने के निर्देश दरगाह प्रबंधक हारून अली को दिए है।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने दरगाह मैन गेट के सामने जायरीनों के लिये मजार शरीफ में पहुंचने के लिये लगाई गयी बेरिकेटिंग का निरक्षण कर दुकानदारों द्वारा सामने लगाई गयी पन्नी व अतिक्रमण को भी हटवाया।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मेडिकल टीम को छह जगह कोरोना टेस्ट चेक करने के निर्देश दिये ओर मेला प्रभारी अजय सिंह को सुरक्ष की दृष्टि से चेक पोस्ट पर पुलिस बल तैनात कर भीड़ को कंट्रोल करने के आदेश दिये जहां पर अतिक्रमण कर जायरीन व दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण कर रखा था उसको खाली कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिये गये है।इस दौरान उन्होंने कहा कि उर्स की सभी तैयारियां आज शाम तक दरुस्त कर ली जायेंगी उर्स में आने वाले सभी जायरीनों को कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करना चाहिये ।इस दौरान अपर तहसीलदार,नायब तहसीलदार,मेला पुलिस प्रभरिअजय सिंह,सुपरवाइजर सिंकंदर राव,अफजल,इंतखाब प्रबंधक हारून अली सहित पुलिस बल तैनात रहा।