कम संसाधनों में उचित व्यवस्था बनाई गयी,,,डी एम सी रविशंकर बड़ी रौशनी के दिन हरिद्वार जिलाधिकारी व हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उर्स की व्यवस्थाओं का लिया जायजा ,,,,।

कम संसाधनों में उचित व्यवस्था बनाई गयी,,,डी एम सी रविशंकर बड़ी रौशनी के दिन हरिद्वार जिलाधिकारी व हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उर्स की व्यवस्थाओं का लिया जायजा ,,,,।

कम संसाधनों में उचित व्यवस्था बनाई गयी,,,डी एम सी रविशंकर
बड़ी रौशनी के दिन हरिद्वार जिलाधिकारी व हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उर्स की व्यवस्थाओं का लिया जायजा ,,,,।
रुड़की!
दरगाह हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 752 वे सालाना उर्स की 12 रबी-उल-अव्वल यानी बड़ी रौशनी के दिन हरिद्वार जिलाधिकारी व हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान दोनों अधिकारियों ने दरबार-ए-साबरी में हाजरी पेश करते हुए अक़ीदत के फूल और चादर पेश की, इस मौके पर सज्जादा नशीन परिवार से शाह यावर अली साबरी ने दुआं कराई, और अधिकारियों को चादर भेंट की।
जानकारी के अनुसार धर्मनगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 752 वे वार्षिक उर्स के मुख्य दिन यानी 12
रबी-उल-अव्वल उर्स की बड़ी रौशनी के दिन हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर व हरिद्वार एसएसपी ड़ी. सेंथिल अबुदई क्रष्ण राज एस. पिरान कलियर पहुँचे, इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मेला कोतवाली से लेकर उर्स क्षेत्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया, वही दरबार-ए-साबरी में हाजरी भी पेश की गई, डी.एम. व एसएसपी ने दरबार शरीफ में फूल चादर पेश करते हुए हुए उर्स सकुशल सम्पन्न होने की दुआं भी मांगी, इस मौके पर सज्जादा परिवार से शाह यावर अली साबरी ने मुल्क में अमनो अमान, सलामती, खुशहाली, व वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे की दुआं कराई। हरिद्वार जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने बताया उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा किया गया है कोरोना महामारी के दौरान कोविड नियमों के तहत उर्स सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है जिसपर अमल करते हुए नियमानुसार उर्स कराया जा रहा है, कम संसाधनों में उचित व्यवस्था बनाई गई है, तमाम जगह व्यवस्थाएं दुरुस्त है। वही एसएसपी हरिद्वार ड़ी. सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस. ने बताया मेला कोतवाली समेत उर्स की तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया, साथ ही दरबार शरीफ में हाजरी लगाई और अमनो सलामती व उर्स सकुशल सम्पन्न हो इसकी दुआं की गई, उन्होंने बताया उर्स में सुरक्षा के पुख़्ता इंतेज़ाम किए गए है सीसीटीवी कैमरों से लेकर विशेष पुलिस तमाम गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। इस मौके पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल, रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट, डिप्टी एसपी अनुज कुमार आर्य, मेला प्रभारी अजय सिंह, थाना अध्यक्ष जगमोहन रमोला, दरगाह प्रबंधक मोहम्मद हारून आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड