कार्यकर्ताओ का मन सम्मान सर्वोपरि,,,नरेश बंसल

कार्यकर्ताओ का मन सम्मान सर्वोपरि,,,नरेश बंसल

राज्य सभा सदस्य निर्वाचित होने के उपरांत पहली बार रुड़की पहुंचे,जहां पर उनका भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से किया गया स्वागत,,,,।

रुड़की।

राज्यसभा सांसद निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद पहली बार रुड़की पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है और यह पार्टी परिवादवाद नहीं बल्कि परिवार भाव से कार्य करती है।उन्होंने कहा कि आज एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में उन्हें पार्टी ने जो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है,उसका सही ढंग से निर्वाह करते हुए वह पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।यहां पहुंचने पर नरेश बंसल का मेयर गौरव गोयल,विधायक प्रदीप बत्रा ,पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन,विधायक देशराज कर्नवाल,राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति व डॉ.कल्पना सैनी,डॉ आशुतोष सिंह,सतीश कौशिक,नरेश शर्मा,प्रवीण संधू,अभिषेक चंद्रा,मनोज नायक,सुरजीत सिंह चंदोक सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर उनका सम्मान किया,वहीं दूसरी ओर मंडावर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल का युवा भाजपा नेता सुबोध राकेश द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।इसके अलावा भगवानपुर,पुहाना,रामपुर चुंगी आदि पर भी नरेश बंसल का पटाखों एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

उत्तराखंड