*विधायक हाजी फुरकान ने लम्बे समय से अधर में लटके बेडपुर मस्जिद के लेंटर का अपनी निधि से उद्घाटन कर जीत लिया जनता का दिल,,,।*
कलियर
*अनवर राणा*
विधान सभा क्षेत्र के विकास को लेकर हाजी फुरकान अहमद ने आठ साल से जो प्रयास किये उनको लेकर क्षेत्रीय जनता बहुत खुश हो रही है।जहां हाजी फुरकान अहमद ने क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम की गलियों से लेकर सड़को का कार्य किया है वही हाल ही में एक साल में तैयार होने वाले रामपुर चुंगी बायपास बनवाने का जो वायदा किया था उसको सोलानी नदी पर पुल बनवाकर पुरा कर दिया ओर कलियर के लिये अस्पताल की मंजूरी व गार्डरपुल का निर्माण भी बहुत जल्दी पूरा हो जायेगा।लम्बे समय से ग्राम बेडपुर में झोझो वाली मस्जिद के नाम से मशहूर मस्जिद को शहीद कर दोबारा तामीर का कार्य किया जा रहा है।आज क्षेत्रीय विधायक हाजी फुरकान अली ने अपने वायदे के अनुसार मस्जिद के लेंटर का उद्घाटन अपनी निधि से किया।इस मौके पर पूर्व प्रधान पुत्र हाजी रईश अहमद,सभासद पुत्र युवा नेता दिलशाद,हसन अली,दिलशाद त्यागी व ग्राम के अन्य लोग मौजूद रहे।इस मौके पर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि जनहित व दीनी तालीम घर ओर मस्जिद में कार्य कराने से अल्लाह खुश होता है ओर जिस कार्य से अल्ला खुश होगा वो कार्य हर आदमी को करने चाहिये।