तेलीवाला निवासी मानसिक रूप से परेशान युवक की थाना पुलिस ने गंग नहर में डूबने से बचाई जान,,,।
मानसिक रूप से बीमार तेलीवाला निवासी युवक द्वारा गंगनहर में छलांग लगाने वाले बाहर निकाल किया परिजनों के सपुर्द,,,,जगमोहन थाना प्रभारी
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
देर शाम एक मानसिक युवक निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला ने धनोरी नई गंग नहर में छलांग लगा दी ,उसी समय युवक को तालस करते परिजन भी गंग नहर पर पहुंचे गये थे । परंतु उससे पूर्व ही युवक गंग नहर में छलांग लगा चुका था।
मामले की सूचना तुरंत धनोरी पुलिस को दी गई सूचना पाकर तुरंत धनोरी चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे, उन्होंने युवक को डूबते देखा तो पुलिस के साथ साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये जिनकी की मद्दत से पुलिस ने डूबते युवक को बाहर निकालकर युवक की जिंदगी को बचाते हुवे परिजनों के सुपुर्द कर दिया । मोके पर सूचना पाकर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला भी पहुंचे । थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की वार्ता परिजनों से कराई ओर परिजन से युवक की बाबत जानकारी लेकर दोबारा से ऐसी घटना न हो युवक का ध्यान रखने के विसवास पर युवक को परिजनों के सपुर्द कर दिया।
थाना प्रभारी जगमोहन ने बताया कि मानसिक रूप से युवक काफी दिनों से बीमार बताया गया युवक ने परिजनों को बिना बताये नहर पर आकर गंगनहर में छलांग लगा दी थी , जिसको पुलिस ने बाहर निकाल कर परिजनों के सपुर्द कर दिया ।