उत्तराखण्ड वक्फ सीईओ के आदेश पर अव्यवस्थाओं व बकाया वसूली तथा कार्यवाही को लेकर कलियर पहुंचा प्रतिनिधिमंडल,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड सीईओ ने कलियर कार्यालय की व्यवस्था सुधारने को वक्फ निरीक्षक मो0 अली के नेतृव में एक प्रतिनिधिमंडल कलियर भेज कर आव्यवस्थाओ का खाका तैयार कर निराकरण के उपाय सुझाने की प्रकिर्या शुरू की।शनिवार को उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड कार्यालय का लस्कर कलियर कार्यालय दरगाह सबीरे पाक पहुंचा,ओर यहां पर अब तक हुई अव्यवस्थाओं को लेकर दरगाह प्रबंधक व सुपरवाइजरों की बन्द कमरे में मीटिंग लेकर कार्ययोजना तैयार की गयी।दरगाह का बकाया वसूली सहित लगभग 15 से बिश बिंदुओं पर सीईओ वक्फ बोर्ड अहमद इक़बाल के आदेश पर आये प्रतिनिधिमंडल ने विशेष चर्चा कर रिकॉर्ड की गहन जांचकर आगे की कार्यवाही के लिये तैयार किया गया।वक्फ इंस्पेक्टर हाजी मो0 मोहमद अली ने बताया कि अव्यवस्थाओं का जायजा व सुधार के लिये वख्फ सीईओ के आदेश पर प्रतिनिधिमंडल आया है,मीटिंग में लगभग 15 मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया,मुख्य मुद्दा दरगाह की बकाया दारी कैसे वसूल की जाएगी रहा।सभी मुद्दों पर आधारित प्रस्ताव सीईओ वक्फ बोर्ड के समक्ष पेश कर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।प्रतिनिधि मंडल में लगभग 10 लोग सामिल रहे।