बाबा भीमराव अंबेडकर ने दलितों, शोषितों और महिलाओं पर अत्याचार के विरुद्ध हमेशा अपना अभियान चलाया,,,,पूर्व विधायक हाजी सहजाद
शिवालिक नगर हरिद्वार बसपा कार्यालय पर ज्ञान के प्रतीक बाबा भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दिल से नमन कर बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि,,,।
रुड़की।
बसपा कार्यालय शिवालिक नगर हरिद्वार में बाबा साहब भैरव अम्बेडकर के निवारण दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम,उपाध्यक्ष हाजी सहजाद पूर्व विधायक,चो0 राजेन्द्र सिंह प्रदेश महामंत्री,जिला अध्यक्ष रामकुमार राणा,विशाल चौधरी ,अरविंद कुमार,कुलबीर आदि नेताओ ने बाबा जी को कोटि कोटि नमन करते हुवे पुष्पांजलि अर्पित की। बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक हाजी सहजाद ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 64 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने दलितों, शोषितों और महिलाओं पर अत्याचार के विरुद्ध अपना अभियान चलाया।डॉ. अंबेडकर एक दार्शनिक और महान शिक्षाविद भी थे,जिन्हें भारतीय संविधान निर्माता के रूप में भी जाना जाता है।प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने केंद्र की भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को लेकर बनाए गए अध्यादेश से किसानों के अहित होगा।किसानों की कृषि लागत का लाभ उद्योगपतियों को पहुंचाने के लिए इस अध्यादेश को लाया गया है। प्रदेश महामंत्री चौधरी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी,भ्रष्टाचार तथा महंगाई चरम पर है और भाजपा सरकार को देश की गरीब जनता के हितों की कोई चिंता नहीं है।