सीईओ वक्फ बोर्ड (आई ए एस) व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर बाहरी खादिमो पर लगायी गयी पूर्णतः रोक,,,राव सिकंदर

सीईओ वक्फ बोर्ड (आई ए एस) व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर बाहरी खादिमो पर लगायी गयी पूर्णतः रोक,,,राव सिकंदर

सीईओ वक्फ बोर्ड (आई ए एस) व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर बाहरी खादिमो पर लगायी गयी पूर्णतः रोक,,,राव सिकंदर
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह सबीरे पाक के मजार के अंदर फर्जी खादिम बनकर आधा दर्जन लोग जायरीनों द्वारा दानपात्र में डाली जाने वाली रकम को अपनी जेबो में भरने का काम लम्बे समय से चला आ रहा है। कुछ दबंग फर्जी खादिम राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर दरगाह कर्मियों व सुपरवाइजरों पर दबाव बनाकर अब भी दरगाह के अंदर बेखोफ होकर खड़े हो रहे है। शुक्रवार की शाम ऐसे ही एक फर्जी खादिम को जायरीनों से पैसा वसूल करते सीसीटीवी केमरे की एल सी डी में देखकर प्रबंधक ने सम्बन्धित सुपरवाइजर व पी आर डी जवान के हाथ रंगे हाथ पकड़कर भविष्य में परिसर में नही खड़े होने की हिदायत देकर फर्जी खादिम मुराद अली के द्वारा माफी मांगने पर छोड़ दिया है। राव सिकन्दर सुपरवाइजर ने बताया कि सीईओ वक्फ आई ए एस अहमद इक़बाल व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल के आदेश है कि कोई कितनी भी पहुंच का व्यक्ति दरगाह के अंदर फर्जी खादिम बनकर खड़ा होता है तो उसके खिलाफ थाना पुलिस में कानूनी कार्यवाही की जाये। अब तीन दिन से दरगाह सबीरे पाक मजार पर तो काफी सुधार नजर आ रहा है ,लेकिन दरगाह इमाम साहब व किलकिली साहब पर फर्जी खादिमो की बाढ़ के चलते दरगाह की आय को नुकसान व जायरीनों से खुलमखुल्ला डोरी बांधने व अर्जी लिखकर जायरीनों से धन वसूल किया जा रहा है। दरगाह सुपरवाइजर राव सिंकंदर ने बताया कि जल्दी ही फर्जी खादिमो की लिस्ट बनाकर अधिकारियों के सम्मुख पेश की जायेगी ताकि आगे की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

उत्तराखंड