किसानों के आंदोलन के दौरान आज तक जो हुआ वह भाजपा का षड्यंत्र,,,,रश्मि चोधरी।
रुड़की।
अनवर राणा।
कोंग्रेश की महिला जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ कॉंग्रेस नेत्री रश्मि चौधरी ने भाजपा की केंद्र सरकार को आड़ा हाथों लेते हुवे कहा कि भाजपा लालकिले की धरोहर को नही बचा पायी तो देश को कैसे बचाएगी।उन्होंने इस सब के लिये मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुवे कहा कि किसानों के धरने प्रदर्शन के दौरान 26 जनवरी 2021 को जो हुआ वह सब भाजपा का षड्यंत्र था ओर जिसने तिरंगे की जगह धार्मिक झंडा लालकिले पर फहराया उसकी जांच करने से भाजपा बच रही है ,क्योंकि वह भाजपा का कार्यकर्ता था।