प्रबंधक,पीआरडी व बाहरी फर्जी खादिमो की रोजाना भिड़ंत से हो रहा दरगाह का माहौल खराब,,,,फर्जी खादिमो पर जल्द होगी कार्यवाही,,,प्रबंधक हारून।

प्रबंधक,पीआरडी व बाहरी फर्जी खादिमो की रोजाना भिड़ंत से हो रहा दरगाह का माहौल खराब,,,,फर्जी खादिमो पर जल्द होगी कार्यवाही,,,प्रबंधक हारून।

प्रबंधक,पीआरडी व बाहरी फर्जी खादिमो की रोजाना भिड़ंत से हो रहा दरगाह का माहौल खराब,,,,फर्जी खादिमो पर जल्द होगी कार्यवाही,,,हारून।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में देश ही नही विदेश के जायरीन हाजरी के लिये आते है।दरगाह की प्रबंध व्यवस्था को हाइकोर्ट के आदेश पर 2012 से जिला प्रशासन देख रहा है।प्रबन्ध व्यवस्था के लिये जिला अधिकारी हरिद्वार द्वारा सेकड़ो कर्मियों व व्यवस्था सुचारू रखने के लिये एक प्रबंध की नियुक्ति कर व्यवस्था का जिम्मा दे रखा है। लम्बे समय से दरगाह के अंदर जायरीनों से सलाम कराने के नाम पर बाहरी व फर्जी खादिमो की एक दर्जन फ़ौज दरगाह के अंदर खड़ा होकर व्यवस्था को बिगाड़ने पर आमादा है। जिनको रोकने ओर कानूनी कार्यवाही के आदेश आईएएस वक्फ बोर्ड सीईओ अहमद इक़बाल व जिला अधिकारी /दरगाह प्रशासक की ओर से प्रबंधक को दिये गये हैं।लेकिन पीआरडी जवानों के रोकने पर भी ये फर्जी खादिम रुकने का नाम नही ले रहे है।सवाल यह उठता है कि आखिर ये बाहरी असामाजिक तत्वों को किसकी शह मिली है जो ये निडर होकर जायरीनों से लूट करने व दानपात्रों में दान की रकम को नही जाने दे रहे है। दरगाह प्रबंधक हारून अली का कहना है कि उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन कर फर्जी खादिमो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में जल्द ही लायी जाएगी।

उत्तराखंड