दरगाह प्रशासन व जिला प्रशासन ने ठेकेदारों से मुक्त कराई प्रशाद की दुकान,,,।
पिरान कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह प्रबंधक हारून अली व जिला प्रशासन ने वार्षिक ठेकेदारों के ठेको की अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को प्रशाद की दुकानों को दरगाह के हेड ओवर लिया।ज्ञात होगा कि 2019-20 के ठेकेदारों को कोरोना काल के 139 दिन एक्स्ट्रा देकर 16 फरवरी 2021 को मध्यरात्रि दुकानों को दरगाह के हेड ओवर करना था,लेकिन प्रबंधक द्वारा बार बार दुकान खाली कराने के लिये एलोसमेन्ट करने के बावजूद दुकान मुक्त नही हो पा रही थी ,आज ए एसडीएम व तहसील टीम ने मौके पर आकर ठेकेदारों से दुकाने कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही की।ठेकेदार भी अपनी अपनी दुकानों से सामान समेत ने पर लग गये है। ठेकेदारों व दरगाह प्रबंधक के बीच बातचीत चल रही है।