प्रबंधक द्वारा दरगाह ठेको की प्रतिदिन आय को लगाई जा रही चपत की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण,,,।

प्रबंधक द्वारा दरगाह ठेको की प्रतिदिन आय को लगाई जा रही चपत की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण,,,।

*प्रबंधक द्वारा दरगाह ठेको की प्रतिदिन आय को लगाई जा रही चपत की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण,,,।*
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह ठेको की प्रशाद की दुकान व जुत्ता,पार्किंग,शौचालय,सोहन हलवा आदि पर बिना डयूटी चार्ट ही एक एक कर्मचारी को बैठाकर ठेकेदारों से दरगाह की आय की लूट कराने की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने औचक निरीक्षण कर दरगाह सुपरवाइजरों को हिदायत दी कि इतना तक ठेको की टेंडरिंग प्रकिर्या पूरी न हो किसी भी ठेके पर कोई ठेकेदार व उसका आदमी न बैठाया जाये।पिछले वर्ष किये गए दरगाह के वार्षिक ठेकेदारों से 22 फरवरी 2021 को ठेको को दरगाह कर्मचारियों के हवाले किया गया था,जिसको लेकर मोके पर ए एसडीएम पुरण सिंह राणा व नायाब तहसीलदार की टीम ने पहुंचकर ठेकेदारों से ठेके खाली कराये थे।लेकिन कुछ ठेको पर दरगाह प्रबंधक हारून अली ने ठेकेदारों के शोपीस बनाकर कुछ ठेको पर ठेकेदारों को बैठाया हुआ है,लेकिन दरगाह कर्मचारियों को ज्वाइंट के औचक निरीक्षण की खबर की भनक लगने पर प्रबंधक द्वारा सभी जगह बिना डयूटी चार्ट में ड्यूटी लगाकर मौखिक रूप से सेट करा दिया था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने दरगाह कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जब तक इटेंडरिंग प्रकिर्या पूरी हो तब तक दुकानों व ठेको पर दरगाह कर्मी ही तैनात रहेंगे।

उत्तराखंड