जिला सहकारी बैंक भर्ती घोटाले की पूर्व विधायक हाजी सहजाद की भविष्य वाणी आयी सामने, भाजपा विधायक की शिकायत पर निबन्धक ने लगाई भर्तियों पर रोक,,,।
रुड़की
अनवर राणा।
प्रदेश की भाजपा सत्ता परिवर्तन होने पर भाजपा के ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर द्वारा जिला सहकारी बैंक हरिद्वार में बोर्ड द्वारा की जा रही भर्तियों में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाकर प्रदेश स्तर लिखित शिकायत की गई।शिकायत के मद्देनजर उत्तराखण्ड निबन्धक सहकारी समितियां बी एम मिश्र के द्वारा अग्रिम आदेशो तक रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। ऐसा भी नही सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर किसी जनप्रतिनिधि ने पहले बार आरोप लगाया हो ,इससे पहले भी पूर्व विधायक बसपा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी सहजाद ने प्रेस के माध्यम से बड़े लेनदेन के आरोप लगाये थे ,जो अब भाजपा के विधायक ने उजागर कर बोर्ड के मंसूबो पर पानी फेर दिया है।अब देखना यह होगा कब तक इन भर्तियों पर शासन स्तर पर रोक रहेगी। जिला सहकारी बैंक चैयरमेन प्रदीप चौधरी का कहना है कि भर्ती मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है भर्तियों में पारदर्शिता अपनायी जा रही थी,पता नही विधायक जी को किसके माध्यम से गुमराह किया गया में हर जांच के लिये तैयार हूं । उन्होंने कहा कि झूठे आरोपो से डरने वाले नही ओर न ही किसी के दबाव में काम करूंगा।