प्रबंध व्यवस्था की पोल खोलता जर्जर होने का नाटक कर दरगाह गेस्ट हाउस पर लटका ताला,कर्मचारी नदारद ,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह की देखरेख की जिम्मेदारी वैसे तो हाइकोर्ट के आदेश पर जिला अधिकारी हरिद्वार की मार्फ़त यहां पर प्रबंधक नियुक्त कर की जा रही है। लेकिन दरगाह का मात्र एक गेस्ट हाउस भी प्रबंध व्यवस्था ठीक से न होने के कारण अव्यवस्था का शिकार हो गया है,ऐसा भी नही कि उक्त साबरी गेस्ट हाउस से दरगाह को प्रतिदिन कोई आय न होती हो बल्कि हजारों रुपये की प्रतिदिन आय यहां से प्राप्त होती थी ओर दो कर्मी सहित एक सुपरवाइजर की ड्यूटी भी पूरे दिन यहां लगाई जाती रही है।लेकिन पिछले साल कोरोना काल मे इस गेस्ट हाउस को जर्जर हालत बताकर बन्द कर दिया गया है।जिसकी वजह से जायरीनों को बहुत भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां पर तैनात कर्मी ओर सुपरवाइजर भी आजकल हो रही दरगाह आय की लूट में शामिल होकर दोनों हाथों से धन बटोर ने में लगे हुवे है। थोड़ी बहुत मरम्मत होने की वजह से करोड़ो रूपये लागत का यह गेस्ट हाउस अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।ओर दरगाह प्रशासन इसको तोड़कर करोड़ो का बजट बनाकर नया गेस्ट हाउस निर्माण कराने का मंसूबा बनाकर कमीशनखोरी में करोड़ो उड़ाने की तैयारी में लगा हुआ है।

