29 मार्च जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज को प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुवे शानो शौकत से मनाया जायेगा,,, अली शाह मिंया नायाब गद्दीनशींन
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह परिसर महफ़िल खाने में जश्न ख्वाजा गरीब नवाज में शिरकत करने वाले हाजरीन के लिये कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुवे गेट के बाहर सेनिटाइजर व मास्क का इंतजाम किया जाएगा।आयोजक नायाब गद्दी नशीन शाह अली एजाज व ठेकेदार सूफी सादाब कुरेशी ने जानकारी देते हुवे बताया कि कोविड 19 की प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करने की हिदायत प्रोग्राम में सामिल होने वाले सभी हजरात की दी जा रही है।उन्होंने बताया कि 29 मार्च को जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज को प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुवे शानो शौकत से मनाया जायेगा।