खानकाह व शिदरियो पर अवैध कब्जाधारकों को लीगल नोटिस दे सीईओ वक्फ बोर्ड ने एक अप्रेल को किया देहरादून तलब,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह की चल अचल सम्पति पर कई दर्जन लोगों ने अवैध निर्माण कर सम्पति को कब्जे में लिया हुआ है। कई बार पूर्व में भी उक्त सभी दो दर्जन के लगभग लोगो को नोटिस देकर खानकाहों व इबादत के नाम पर शिदरियो में के बनी रिहायश गाहो को खाली करने की प्रकिर्या अपनायी गयी है ,लेकिन कब्जेधारियों के होंशलो को कम नही किया गया है।अब लगभग 15 मार्च को वक्फ सीईओ अहमद इक़बाल के द्वारा सभी अवैध कब्जेधारियो को लीगल नोटिस कार्यालय दरगाह पिरान कलियर की मार्फ़त दिया गया है।जिसकी सुनवाई के लिये वक्फ बोर्ड कार्यालय देहरादून में 1 अप्रेल का समय मुकर्रर कर कब्जेदारों को अपनी बात कहने व कागज दिखाने का समय दिया गया है।सूत्रों का कहना है कि इसके बाद कोर्ट के माध्यम से अवैध कब्जेदारों से दरगाह की समाप्ति को खाली कराने की प्रकिया की जानी है ताकि अवैध कब्जेधारको से सम्पति को कब्जे मुक्त कराया जा सके।अब देखना यह है कि वक्फ बोर्ड की इस मुहिम से अवैध कब्जे मुक्त होंगे या नही।

