जसवावाला दरगाह निर्माण में भीम आर्मी के पूर्व नगर अध्यक्ष ने सभी ग्रामीणों से की अपील,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
ग्राम जस्ववाला में दरगाह के निर्माण को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ने के बाद वहां के कुछ लोग दोबारा निर्माण करना चाहते ओर कुछ लोग निर्माण को रोकने में लगे हुवे है।इस बीच भीम आर्मी के पूर्व नगर अध्यक्ष गुलजार चौधरी ने मौके पर पहुंच दरूद फातिहा पढ़ा ओर निर्माण रोकने वाले ग्रामवासियो से मार्मिक अपील कर कहा कि सभी लोग मिलजुलकर दरगाह के निर्माण में सहयोग करे।उन्होंने कहा कि काफी समय बीत जाने के बावजूद दरगाह तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों का भी कोई आता पता नही है।ऐसे में अगर दरगाह निर्माण के लिये भीम आर्मी को आगे आना पड़ा तो पीछे नही हटेंगे।