वक्फ निरीक्षक मो0 अली व ठेकेदारों की सांठगांठ से दानपात्रों के ठेके करने से दरगाह की पवित्रता ओर श्रद्धालुओ की लूट से आस्था भंग होने की पूरी आशंका,,,राशिद अध्यक्ष भीम आर्मी
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
भीम आर्मी मिशन के कलियर पदाधिकारियों ने वक्फ बोर्ड सीईओ (आईएएस )अहमद इक़बाल से वक्फ निरीक्षक मो0 अली ओर ठेकेदारों की सांठगांठ से इस वर्ष दानपात्रों के ठेको से होगी श्रद्धालुओ की आस्था भंग होने व जायरीनों से जबरदस्ती लूट खसोट की आशंका से पत्र लिखकर अवगत कराया गया है ,भीम आर्मी मिशन के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी हरिद्वार से लिखित शिकायत कर की दानपात्रों की नीलामी निरस्त करने की मांग की है।
भीम आर्मी नगर अध्यक्ष राशिद अली ने वक्फ सीडीओ उत्तराखण्ड व जिला अधिकारी हरिद्वार से दरगाह इमाम साहब तथा किलकिलिशह दरगाह के दानपात्रों के ठेको को 2021 की ठेका प्रकिर्या से निरस्त करने की मांग इसलिये की है कि आस्थावान श्रद्धालुओ के आस्था को ठेंस न पहुंचे ओर दरगाहों का सम्मान व आस्था बनी रहे।नगर अध्यक्ष राशिद अली ने इस गम्भीर विषय पर जल्द से जल्द संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की मांग जिला अधिकारी हरिद्वार से की है,उन्होंने पत्र में कहा कि यदि अधिकारियों के स्तर पर इस आस्थावान समस्या का हल नही हुआ तो हम उच्च न्यायालय की शरण लेकर न्याय की मांग करेंगे।
