हजरत मोहमद साहब की शान में गुस्ताखी करने का किसी भी इंसान को नही है हक,,,,सचिव सादाब कुरेसी

हजरत मोहमद साहब की शान में गुस्ताखी करने का किसी भी इंसान को नही है हक,,,,सचिव सादाब कुरेसी

हजरत मोहमद साहब की शान में गुस्ताखी करने का किसी भी इंसान को नही है हक,,,,सचिव सादाब कुरेसी
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
प्रेस क्लब आफ इंडिया में महंत के द्वारा हजरत मोहमद साहब की शान में बीते दिनों की गयी गुश्ताखि को लेकर देश ही नही विदेशों के इंसानों में भी रोष उतपन हो रहा है। कलियर स्थित एक गेस्ट हाउस में अंजुमन गुलाम मुस्तफा सोशियटी के सचिव के नेतृत्व में मुस्लिम बुद्धिजीवी लोगो ने मीटिंग कर गहरा रोष जाहिर कर उस महंत के कथन की कड़ी निंदा की है।उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के किसी भी धर्मगुरु के बारे में अपशब्द कहने का अधिकार नही है ।अंजुमन गुलाम मुस्तफा के सचिव सादाब कुरेशी व सभासद गुलशद सिद्दीकी ने कड़े शब्दों में निंदा कर महंत के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

उत्तराखंड