जान पर खेलकर सभासद गुलफाम साबरी व शीनू अब्बासी ने गंगनहर में डूबते कृष्णा की बचाई जान,,,।

जान पर खेलकर सभासद गुलफाम साबरी व शीनू अब्बासी ने गंगनहर में डूबते कृष्णा की बचाई जान,,,।

जान पर खेलकर सभासद गुलफाम साबरी व शीनू अब्बासी ने गंगनहर में डूबते कृष्णा की बचाई जान,,,।
पिरान कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर गंगनहर में नहाते समय कृष्णा पुत्र राजेश निवासी सोहलपुर को अचानक पानी की तेज लहरों के बीच मौत जिंदगी से खेलते देख नगर पंचायत सभासद वार्ड नं0 6 गुलफाम साबरी व शीनू अब्बासी कलियर ने अपनी जान पर खेलकर गंगनहर में छलांग लगाकर उसकी मानवता के नाते कृष्ना की जान बचाने की जनता में हर तरफ प्रशंसा की जा रही है।वही डूबने वाले के पिता राजेश ने भी बचाने वाले दोनों लोगो की तारीफ कर ईश्वर से बचाने वालों की लम्बी उम्र की कामना की।

उत्तराखंड