कलियर दरगाह आस्था को लेकर दम तोड़ता सिस्टम,खिदमत के समय गिलाफ उठा मजार शरीफ का वायरल हुआ वीडियो आस्था से खिलवाड़,,,।

कलियर दरगाह आस्था को लेकर दम तोड़ता सिस्टम,खिदमत के समय गिलाफ उठा मजार शरीफ का वायरल हुआ वीडियो आस्था से खिलवाड़,,,।

कलियर दरगाह आस्था को लेकर दम तोड़ता सिस्टम,खिदमत के समय गिलाफ उठा मजार शरीफ का वायरल हुआ वीडियो आस्था से खिलवाड़,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
दरगाह साबिर पाक मजार शरीफ की रोजाना होने वाली मुख्य खिदमत को दरगाह कर्मचारियों के द्वारा अंजाम दिया जाता है।लेकिन दो दिन पूर्व रात्रि 1,30बजे औचक निरीक्षण के दौरान व्यवस्था व उच्च अधिकारियों के आदेश पर पूर्णतः बन्द दरगाह के अंदर कोई बाहरी व्यक्ति तो खिदमत में शामिल नही इसकी पुष्टि के लिये प्रबंधक हारून भी दो अन्य साथियों के साथ अंदर पहुंचे।मामला उस समय तूल पकड़ गया जब सीसीटीवी फुटेज का एक वीडियो सोशियल मीडिया पर घूम गया ओर वीडियो भी उस वक्त का है जब मुख्य खिदमत के दौरान मजार शरीफ के गिलाफ को उठाकर खिदमत को अंजाम दिया जा रहा था।अब आस्थावान लोगो का कहना है कि उस वक्त का वीडियो मीडिया में किसने दिया,जबकि एलसीडी थाना पुलिस के कंट्रोल में मौजूद है।आस्था व अक़ीददत के अनुसार उस समय के वीडियो को सोशियल मीडिया में चलाना आस्था के साथ खिलवाड़ बताया जा रहा।आस्था के अनुसार गिलाफ उठा हुआ मजार शरीफ का वीडियो किसकी अनुमति से फुटेज निकाला गया यह जांच का विषय लाजमी है।यदि किसी दरगाह कर्मचारी ने फुटेज निकालकर मीडिया में दी है तो आस्था भंग करने के लिये ऐसे लोगो की जांच कर कार्यवाही अमल में लायी जानी चाहिये।आखिर करोड़ो लोगो की भावना व आस्था से खिलवाड़ करने की जिस किसी ने भी कोसिस की उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी जरूरी है।

उत्तराखंड