रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह के विधुत कनेक्शन से दर्जन भर लोगो ने अवैध तार जोड़ कर विधुत सप्लाई डायरेक्ट वर्षो से चलाई हुई है।मुख्य कार्यपालक वक्फ बोर्ड के अनुपालन में 24 मई को इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर मो0 अफजाल ने सभी अवैध कनेक्शन धारियों के कनेक्शन काट दिये थे।लेकिन दरगाह प्रबंधक मो0 हारून को जाने अवैध कनेक्शन धारियों ने क्या घुंटी पिलाई की दो घण्टे के बाद ही प्रबंधक ने एलेक्टिशन सुपरवाइजर को जोड़ने का प्रमाण दे दिया ओर न जोड़ने की स्थिति में कार्यवाही भुगतने तक कि धमकी दी।जिसपर एलेक्टिशन ने तुरन्त ही वक्फ सीईओ के आदेश के विपरीत प्रबंधक का आदेश ही मुनासिब समझा।कुछ भी हो इन अवैध कनेक्शन धारियों की वजह से दरगाह की आय व दान का लाखो रुपया इन लोगो की एसगाहो पर ही प्रतिवर्ष खर्च हो रहा है,जिनमे कुछ दरगाह कर्मियों सहित साहेबे सज्जादा नशीन की एसगाह भी शामिल है।अवैध कनेक्शन काटने तक सीईओ वक्फ ने बिजली के बकाया बिल के भुगतान लगा रखी है।प्रबंधक के नितनये कारनामे वित्तीय हानि पहुंचाने के उजागर हो रहे है ओर वक्फ सीईओ व जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

