ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की अपूर्वा पाण्डेय ने दरगाह मेन गेट ,साबरी गेस्ट हाउस ,पानी की टंकी पहाड़ी गेट आदि स्थानों का निरीक्षण कर सुपरवाइजर को व्यवस्था दरुस्त करने के निर्देश दिये, सफाई व्यवस्था से जताई नाराजगी,,,।
रुड़की।
अनवर राणा
रुड़की जवाइन्ट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पाण्डेय ने कलियर पहुँचकर दरगाह क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर दरगाह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।इस दौरान उन्होंने दरगाह क्षेत्र में फैली गंदगी को लेकर नाराजगी जताई और साफ सफाई दरुस्त करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को कलियर पहुची ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने अपूर्वा पाण्डेय ने दरगाह मेन गेट ,साबरी गेस्ट हाउस ,पानी की टंकी पहाड़ी गेट आदि स्थानों का निरीक्षण कर सुपरवाइजर को व्यवस्था दरुस्त करने के निर्देश दिए।रूड़की ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडये ने बताया की कुछ लोगो को शिकायत मिल रही थी।जो दरगाह के मैन गेट पर फर्जी ख़ादिम बनकर दरगाह में आने वाले जायरीनों को गुमराह कर थे। मोके का मायना कर दानपत्र रखवा दिया गया और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।
इसके साथ ही पीआरडी जवानों को भी निर्देशित कर दिया गया है।कोई व्यक्ति अवैध तरीके से वसूली करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून करवाई की जाएगी।इसके अलावा दरगाह प्रबन्धक को व्यवस्था दरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान सुपरवाइजर इंतखाब आलम ,राव सारिक नियाज़ी,असलम क़ुरैशी, मोहम्मद अफजाल आदि मौजूद रहे।

