व्यापक स्तर पर वरक्षारोपन के साथ ही उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देने की आवयश्यक्ता,,,पुष्कर सिंह धामी

व्यापक स्तर पर वरक्षारोपन के साथ ही उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देने की आवयश्यक्ता,,,पुष्कर सिंह धामी

 

वैश्विक स्तर पर पर्यावरण को लेकर लोगो मे चिंता बढ़ी,,,पुष्कर सिंह धामी
रुड़की
अनवर राणा
प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरेला के पर्व पर एसडीआरएफ बटालियन जौलीग्रांट में वरक्षारोपन किया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि हरेला अउत्तराखण्ड का लोक पर्व है।हमे व्यापक स्तर पर वरक्षारोपन के साथ ही उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देने की आवयश्यक्ता है।उन्होंने कहा कि विज्ञान तेजी से तरक्की कर रहा है,इस से मानव जीवन मे सुख सुविधाएं तो बढ़ी ही है,लेकिन पर्यावरण संतुलन के लिये वक्षारोपन अधिक से अधिक जरूरी है।उन्होंने इस मौके पर पुलिस की प्रसंशा कर कहा कि कोविड के दौरान पुलिस ने प्रशंसनीय कार्य किये है।इस मौके पर स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री धन सिंह रावत,डीजीपी अशोक कुमार ,अपर पुलिस महानिदेशक पी वी के प्रसाद,अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार एवम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड