मेयर व नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने लिय्य शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा,,,।
रुड़की।
मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा नगर में हो रही सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सफाई कर्मियों के कार्य को सराहा।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर वे और निगम अधिकारी पूरी तरह गंभीर है।नगर में कहीं भी गंदगी एकत्रित नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि कल ईद-उल-अजहा के अवसर पर भी नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए आदेश दिए गए हैं।इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार आदि मौजूद रहे।