100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिल माफ करने और 200 यूनिट तक खपत करने वालों से 50 फीसद बिल लेने के संबंध में कैबिनेट लेगी जल्द फैसला,,,,।
ऊर्जा सचिव को कार्मिकों की मांगों के संबंध में वार्ता कर समाधान निकालने के निर्देश ,,,,।
देहरादून
ब्यूरो
उत्तराखंड प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत ने राज्य में सौ यूनिट से कम बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं का बिल माफ करने के संबंध में सचिव सौजन्या से जल्द प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया है। ऊर्जा विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। वहीं ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की 27 से प्रस्तावित हड़ताल के संबंध में वार्ता करने के निर्देश भी सचिव ऊर्जा को दिए गए हैं। ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत का कहना है कि 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिल माफ करने और 200 यूनिट तक खपत करने वालों से 50 फीसद बिल लेने के संबंध में कैबिनेट फैसला लेगी। जिसके लिए उन्होंने नई ऊर्जा सचिव सौजन्या से जल्द प्रस्ताव तलब किया है। दूसरी तरफ ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत इस प्रस्ताव के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर एक दौर की चर्चा कर चुके है। साथ ही विभाग से प्रस्ताव मिलने के बाद वह इसे लेकर दोबारा पहले मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य के करीब साढ़े सात लाख से लेकर 13 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। ऊर्जा मंत्री डा रावत ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर भी गंभीर है। उन्होंने ऊर्जा सचिव को कार्मिकों की मांगों के संबंध में वार्ता कर समाधान निकालने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोहराया कि कार्मिकों की वाजिब मांगों की उपेक्षा नहीं होने दी जाएगी। बड़ी खबर यह भी है की नई ऊर्जा सचिव सौजन्या बीते रोज सचिवालय में एकतरफा कार्यभार ग्रहण कर चुकी हैं। पूर्व ऊर्जा सचिव राधिका झा अवकाश पर चल रही हैं