भगवानपुर रायपुर के  दो युवक नहाते समय गंगनहर में समाये तीसरे को प्रत्यक्षदर्शियों ने  बचाया ,पुलिस डूबे युवकों के शव पकडने के कर रही प्रयास,,,।

भगवानपुर रायपुर के  दो युवक नहाते समय गंगनहर में समाये तीसरे को प्रत्यक्षदर्शियों ने  बचाया ,पुलिस डूबे युवकों के शव पकडने के कर रही प्रयास,,,।

 

भगवानपुर रायपुर के  दो युवक नहाते समय गंगनहर में समाये तीसरे को प्रत्यक्षदर्शियों ने  बचाया ,पुलिस डूबे युवकों के शव पकने के कर रही प्रयास,,,।

रुड़की/कलियर

अनवर राणा।

गंगनहर में नहा रहे तीन युवक डूब गए। जिसमें से एक युवक को तो बचा लिया, जबकि दो युवक गंगनहर में डूबकर लापता हो गये ।भगवानपुर रायपुर से कुछ युवक अपने दोस्तों के साथ कलियर गंगनहर में नहा रहे  थे प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार को गंगनहर के घाट पर तीन युवक नहा रहे थे, तभी तीनो युवक गंगनहर में पानी का तेज बहाव होने से डूबने लगे,वहाँ मौजूद लोगों ने एक युवक को बचा लिया जबकि दो युवक गंगनहर में डूबकर लापता हो गए।डूबकर लापता हुए युवको के नाम विशाल उम्र 18 वर्ष और टिमटिम 25 वर्ष है बचाया गए युवक का नाम अमर है।डूबने की सूचना मिलने पर कलियर पुलिस ने मौके पर पहुँची और डूबकर लापता हुए युवको की तलाश का प्रयास कर रही है।कार्येवाहक थानाध्यक्ष गिरीश चन्द्र ने बताया कि युवकों को डूबने की सूचना मिली थी। एक युवक को बचा लिया, जबकि दो युवक डूबकर लापता होने की सूचना है। जल पुलिस ओर गोताखोरों की मदद से डूबकर लापता हुए युवको की तलाश की जा रही हैं।

उत्तराखंड