कोरोना गाइड लाइन का कलियर में लगातार हो रहा उलंघन ,देर रात्रि तक बाजार में मनचलों का हुड़दंग ,कानून व नियम ताक पर पुलिस का इक़बाल खत्म,,,,।
*कावड़ को लेकर नारसन व अन्य बॉर्डर पर चेकिंग की पोल खोलता कलियर में खड़ी यूपी व दिल्ली की बसों का जत्था,,,,।*
रुड़की।
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह 1 मई 2021 से बन्द होने के बावजूद पिरान कलियर में आने वाले यात्रियों की गाड़ियां व बसे लगातार पहुंच रही है।
कावड़ यात्रा 2021 को लेकर जिला प्रशासन के दावे किये जा रहे है कि बॉर्डर सील कर बाहरी यात्रियों को रोकने का पूरा इंतजाम किया जा चुका है।इस बात की पोल रोजाना कलियर में दिल्ली ,यूपी नम्बर की गाड़ियों के पहुंचने से स्वयम ही खुलती दिखाई दे रही है।वही स्थानीय कलियर पुलिस भी कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन कराने में किस बात से मजबूर है इसका अंदाजा देर शाम तक पहाड़ी बाजार ,मेन गेट पर मनचलों के झुंड घूमते फिरते दिखाई दे रहे है ओर साथ ही रोजाना देर शाम को आसपास के युवकों का झगड़ा भी होना लाजमी हो गया है।जिसको लेकर स्थानीय पुलिस बेखबर व पुलिस का इक़बाल खत्म दिखाई दे रहा है।रही बात पुलिस की नाक के नीचे ही नये नये दुकान पर्दा डालकर खाईबाड़ी,जुंआ व नशे के कारोबार में मस्त लोग मौज मार रहे है।ऐसे में अक़ीददत तो धूमिल हो ही रही है यहां के युवक भी बुरी लत का शिकार हो रहे है।जिसको रोकथाम के लिये रोजाना उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा कर दरगाह क्षेत्र में नशे व खाईबाड़ी के कारोबार के साथ ही मनचलों पर लगाम लगाने की मांग उच्च अधिकारियों से की जा रही है।