विधायक हाजी फुरकान के कलियर क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य की ओर बढ़ते कदम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल भवन का किया उद्घाटन,,,

विधायक हाजी फुरकान के कलियर क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य की ओर बढ़ते कदम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल भवन का किया उद्घाटन,,,

विधायक हाजी फुरकान के कलियर क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य की ओर बढ़ते कदम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल भवन का किया उद्घाटन,,,
कलियर/रुड़की
अनवर राणा
पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान ने क्षेत्र के युवाओं की शिक्षा के लिये राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय के भवन का कलियर में उद्घाटन किया।उन्होंने उद्घाटन मोके पर कहा कि क्षेत्र किसी भी विकास कार्य की कोई कमी नही आने दी जाएगी,मेरा उद्देश्य ही कलियर विधान सभा को समुचित विकास कार्यो से सुसज्जित करना है।इस मौके पर साथ में पूर्व राज्य मंत्री हाजी सहीद हसन जी और माननीय जी का कल्लू त्यागी जी ने जोरदार स्वागत किया ।इस मौके पर प्रतिनिधि इसरार शरीफ,सभासद नाजिम त्यागी,इस्तेखार प्रधान सभासद पति,चाचा शफीक,सय्याद मास्टर,पप्पू पीरजी,इमरान मलिक,आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

उत्तराखंड