दरगाह खुलने के पहले ही दिन दरगाह प्रबंधन कोविड गाइडलाइन व फर्जी खादिमो पर लगाम लगाने में हुआ फेल,,,,।

दरगाह खुलने के पहले ही दिन दरगाह प्रबंधन कोविड गाइडलाइन व फर्जी खादिमो पर लगाम लगाने में हुआ फेल,,,,।

दरगाह खुलने के पहले ही दिन दरगाह प्रबंधन कोविड गाइडलाइन व फर्जी खादिमो पर लगाम लगाने में हुआ फेल,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह प्रबंधन के एक चर्चित कर्मी ही प्रबंध व्यवस्था पर पहले ही दिन फर्जी खादिमो की फ़ौज को साथ लेकर दरगाह के गेट खोलते हुवे कोविड 19 गाइड लाइन की तो धज्जियां उड़ा ही रहा है, वही अपने चहेते फर्जी खादिमो को साथ लेकर दरगाह के गेट भी खोल रहा है जबकि इस सफाई सुपरवाइजर की पूर्व में हुई दरगाह आय की वित्तीय हानि को लेकर हुई शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अपूर्वा पांडेय ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिये हुवे है।कार्यवाहक दरगाह प्रबंधक /लेखाकार भी इस चर्चित सफाई सुपरवाइजर के आगे असहाय बने मूकदर्शक बने हुवे नजर आ रहे है।अब देखना यह है कि दरगाह प्रशासक/जिला अधिकारी या फिर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की उक्त सफाई सुपरवाइजर की कार्य प्रणाली पर लगाम लगा पाते है या नही या इसके द्वारा फर्जी खादिमो के द्वारा दरगाह में आने वाले जायरीनों को ऐसे ही लूटने के लिये फिरिहेंड छोड़ दिया जायेगा।

उत्तराखंड