उत्तराखंड में कोंग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने के लिए बूथ स्तर पर महिलाओं तथा युवाओं को जोड़ना होगा,,,,प्रयवेक्षक नविता मेहरा
रुड़की।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक श्रीमती नविता मेहरा ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने तथा उत्तराखंड में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए बूथ स्तर पर महिलाओं तथा युवाओं को जोड़ना होगा।उक्त् बातें उन्होंने ग्रामीण महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती कहकशां मुर्सलीन के आवास पर कही।उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए अभी से पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कसनी होगी तथा भाजपा सरकार की विरोधी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना होगा।उन्होंने कहा कि आज युवा तथा प्रत्येक वर्ग भाजपा की सरकार में त्रस्त है। प्रदेश की जनता में आक्रोश है और वह अब परिवर्तन चाहती है।श्रीमती कहकशां ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों से जनता तंग आ चुकी है और विधानसभा के चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।इस अवसर पर कांग्रेसी नेता आशीष सैनी,शोभा भटनागर,मंजू कश्यप,कोमल रानी,शैलेंद्र सिंह,विकास कुमार चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।