नशे के खिलाफ कलियर पुलिस की बड़ी कामयाबी,,,।

नशे के खिलाफ कलियर पुलिस की बड़ी कामयाबी,,,।

नशे के खिलाफ कलियर पुलिस की बड़ी कामयाबी,,,।

3.90 ग्राम स्मेक के साथ एक गिरफ्तार ,वहीं शराब के 37 पव्वों के साथ अन्य एक आरोपी को किया गिरफ्तार,,,,।
रुड़की/कलियर।
अनवर राणा
कलियर पुलिस ने मादक पदार्थों पर लगाम लगाने की कार्रवाई करते हुए स्मेक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक अन्य आरोपी को शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
मामले का खुलासा करते हुए थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि शनिवार को नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान नसीम पुत्र नूर हसन निवासी तेलीवाला पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को 3.90 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, उप निरीक्षक नीरज मेहरा, कांस्टेबल संजय पाल मोहम्मद हनीफ एवं देवी प्रसाद जोशी शामिल रहे। वहीं कलियर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देसी शराब के 37 पव्वों के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मेहवड़ पुल के समीप चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया जिसके पास से देसी शराब के 37 पव्वे बरामद किए गए। आरोपी ने अपना नाम सिराज पुत्र रहमान निवासी बंदा रोड माहिग्रान कोतवाली रुड़की बताया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है उक्त आरोपी को पकड़ने वाली टीम में कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार सुबोध कुमार और देवी प्रसाद जोशी शामिल रहे।

उत्तराखंड