विधान सभा कलियर से आम आदमी पार्टी के सादाब ने ठोंकी ताल,,,,।

विधान सभा कलियर से आम आदमी पार्टी के सादाब ने ठोंकी ताल,,,,।

विधान सभा कलियर से आम आदमी पार्टी के सादाब ने ठोंकी ताल,,,,।

कार्यालय खोलकर कलियर वासियों की नब्ज टटोलनी की शुरू,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
आगामी 2022 विधान सभा मे सभी पार्टियों ने जनता की नब्ज टटोलना शुरू कर दिया।कोंग्रेस , भाजपा व बसपा सहित सभी पार्टियों ने अपने अपने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।वही आम आदमी पार्टी ने भी मुख्यमंत्री पद के नाम पर ईमानदार कर्मठ निष्ठावान व्यक्ति कर्नल कोठियाल की घोषणा कर प्रदेश में सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली जनता को फिरी देने का एलान कर पूरे प्रदेश में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है ।कलियर विधान सभा के सम्भावित प्रतियासी सादाब ने तो आज बुधवार को कलियर में बाकायदा दफ्तर खोलकर आगाज शुरू कर जनता की नब्ज टटोलना अभी से शुरू कर दिया है।उन्होंने इस मौके पर कहा कि कलियर की जनता अगर मुझे विधान सभा मे भेजती है तो कलियर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का काम करूंगा,ओर कलियर क्षेत्र के विकास को लेकर हर समय जनता की सेवा करूंगा।इस मौके पर नगर पंचायत कलियर के सभासद दानिश साबरी, गुलफान साबरी व आप पार्टी के सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड