ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मेन गेट दरगाह पर भीड़ व सेनिटाइजर मशीन खराब होने पर सम्बन्धित सुपरवाइजर को हड़काया,,,,।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मेन गेट दरगाह पर भीड़ व सेनिटाइजर मशीन खराब होने पर सम्बन्धित सुपरवाइजर को हड़काया,,,,।

*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मेन गेट दरगाह पर भीड़ व सेनिटाइजर मशीन खराब होने पर सम्बन्धित सुपरवाइजर को हड़काया,,,,।*

*सोहन हलवा एक से अधिक दुकानों पर विक्रय करने को लेकर सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही के लेखाकार को दिये निर्देश,,,,।*
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अपूर्वा पांडेय ने अचानक व्यस्त बाजार दरगाह मेन गेट पर निरीक्षण किया। मेन गेट दरगाह कलियर पर जायरीनों की भारी भीड़ व मास्क का प्रयोग नही करने तथा गेट पर लगी सेनिटाइजर मशीन खराब पड़ी देखकर सम्बन्धित सुपरवाइजर राव सिकन्दर को मौके पर हड़काया ओर सेनिटाइजर मशीन शाम तक ठीक नही होने पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।वही दरगाह क्षेत्र में एक से अधिक लगभग आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर सोहन हलवा बेचने पर सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश कार्यालय लेखाकार/कार्यवाहक प्रबंधक सफीक अहमद को दिये।
* कार्यवाहक दरगाह प्रबंधक सफीक अहमद ने बताया कि कई दिन से सोहन हलवा ठेके की एक दुकान से अधिक दुकानों पर सोहन हलवा विक्रय की सूचना मिल रही थी,जिसका निरीक्षण कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अपूर्वा पांडेय ने सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये है,जल्द ही ठेकेदार को नोटिस देकर अन्य दुकानों को बन्द करने की कार्यवाही होगी अन्यथा सम्बन्धित ठेकेदार का ठेका भी निरस्त किया जा सकता है।*

उत्तराखंड