*खत्म शरीफ के नाम पर अवैध उगाही करने वालो के खिलाफ होगी पुलिस रिपोर्ट,,,दरगाह प्रबंधक सफीक अहमद।*

*खत्म शरीफ के नाम पर अवैध उगाही करने वालो के खिलाफ होगी पुलिस रिपोर्ट,,,दरगाह प्रबंधक सफीक अहमद।*

*खत्म शरीफ के नाम पर अवैध उगाही करने वालो के खिलाफ होगी पुलिस रिपोर्ट,,,दरगाह प्रबंधक सफीक अहमद।*

रुड़की/कलियर
अनवर राणा
दरगाह साबिर पाक में कार्यालय  द्वारा श्रद्धालुओ में खत्म शरीफ के हलवा व अन्य सभी इंतजाम दरगाह लंगर से किया जाता है जो खत्म शरीफ के बाद श्रद्धालुओ में दरगाह कर्मियों द्वारा ही वितरित किया जाता है। दरगाह कार्यालय को लेकिन लंबे समय से श्रद्धालुओं द्वारा शिकायत मिल रही थी कि खत्म शरीफ के नाम से कुछ असामाजिक तत्व मौजूद जायरीनों से खत्म शरीफ के नाम पर अवैध उगाही कर चंदा मांगते है,जबकि खत्म शरीफ का हलवा हर जुमेरात को दरगाह की आमदनी से ही लँगरखाने से बनकर आता है ओर कुछ लोग उसपर अपना हक व कब्जा जमा कर नीचे की कहावत सिद्ध  कर रहे
*गेरो की शादी में अब्दुल्ला दीवाना*
तथा अपने द्वारा प्रदर्शित कर खत्म शरीफ के नाम पर अवैध उगाही कर रहे थे।16 अगस्त को दरगाह प्रबंधक सफीक अहमद ने पी आर डी जवानों व दरगाह कर्मियों को लिखित आदेश थमाकर जिम्मेदारी दी कि यदि कोई भी फर्जी खादिम खत्म शरीफ के नाम पर चंदा मांगता पाया जाता है तो उसको थाना कलियर में रिपोर्ट कर सजा दिलाई जाएगी।दरगाह प्रबंधक के इस फरमान से जहां पीआरडी जवान व दरगाह कर्मी चिंतित है वही खत्म शरीफ के नाम पर अवैध उगाही करने वालो में हड़कम्प मचा हुआ है।

उत्तराखंड